Latest News/Update
मदद फाउंडेशन इस बार उन बच्चों की तलाश में है जो 10th के बाद अपनी स्कूलिंग जामिया यूनिवर्सिटी (दिल्ली) या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं लेकिन खुद की जेब ए ख़ास से ये शायद उनके लिए मुमकिन न हो! जिस वजह से मदद फाउंडेशन की टीम ने ये तय किया है कि अमरोहा में उन बच्चों के लिए एक क्रैश कोर्स का इंतज़ाम किया जाये।
हम लोगों ने अमरोहा के अलग अलग कॉलेज में फॉर्म फिल करने के लिए भेजे जिसमें हमारे पास कुछ आ चुके हैं। अब हम सोशल मीडिया के ज़रिए उन बच्चों तक पहुंचना चाहते हैं जिन्हें इसकी मज़ीद ज़रूरत है।
फॉर्म को *5 मार्च 2024* तक फिल किया जा सकता है और *8 मार्च* को उन सभी बच्चों के पेरेंट्स से मीटिंग करने बाद *10 मार्च 2024* को एक टेस्ट कराया जायगा जिसमें सिलेक्टड बच्चों को मदद फाउंडेशन की तरफ से फ्री में कोचिंग करायी जाएगी।
“गरीब बच्चों को तरजीह दी जाएगी”
फॉर्म फिल करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे नंबर पर राबता करें
+91703759023